भारतीय रेलवे ने कैंसिल की 1000 से अधिक ट्रेनें


नई दिल्ली।भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन माना जाता है। हर दिन लाखों लोग ट्रेन का सफर कर अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचते हैं, लेकिन बीते कुछ दिनों से रेलवे लगातार ट्रेनों को रद्द कर रही है। इससे यात्रियों की परेशानीयों में इजाफा हो रहा है। रेलवे किसी ट्रेन को कैंसिल, डायवर्टया या फिर रिशेड्यूल करता है तो लोगों को और परेशानी होती है। इसी बीच रेलवे ने यात्रियों को एक बार फिर झटका दिया है। अगर आप 28 मई और 29 मई 2022 के ट्रेन से ट्रैवल करने वाले हैं, तो रेलवे ने इन दो दिनों में बड़ी संख्या में ट्रेनों को कैंसिल किया है। ऐसे में आप रेलवे स्टेशन जाने से पहले कैंसिल लिस्ट जरूर चेक कर
लें।

रेलवे ने रद्द की 1050 ट्रेने
: दरअसल, रेलवे के इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट के अनुसार रेलवे ने 28 मई 2022 और 29 मई 2022 को कुल 1050 ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया है। इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों को कैंसिल करने के पीछे उसका मेंटेनेंस करना और रखाव कारण है। इसके अलावा रेलवे ने 28 मई को करीब 20 ट्रेनों का रिशेड्यूल और 47 ट्रेनों को डायवर्ट करने का फैसला किया है। तो चलिए जानते हैं रद्द, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट को चेक करने का तरीका।

रद्द, रिशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट ऐसे करे चेक –
Indian Railways cancels trains : रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की वेबसाइट पर विजिट करें.
Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन को चुनें.
कैंसिल, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें.
यह तीनों की लिस्ट चेक करके ही घर से बाहर निकलें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *