रायपुर। आईपीएल सट्टा खेलने के नाम से पैसे की लेन-देन के नाम पर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने पर युवक ने चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की थी। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं 31 मई को फरार चल रहे आरोपी उमेश आहुजा को कटनी से गिरफ्तार किया गया है। मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल सट्टा खेलने के नाम से रूपये पैसे की लेन-देन के नाम पर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करने पर गुढ़ियारी निवासी युवक ने चौथी मंजिल से कुदकर आत्महत्या कर ली थी। प्रकरण में संलिप्त फरार आरोपी उमेश आहुजा की पतासाजी कर गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।
प्रकरण में पूर्व में दो आरोपी (1) अंकुर वासवानी पिता राजा वासवानी उम्र 20 वर्ष सा. शांति नगर थाना माधव नगर जिला कटनी (म.प्र) (2) अमर रावलानी पिता स्व. दीपक रावलानी उम्र 24 वर्ष सा. न्यू राजेन्द्र नगर पवन विहार कालोनी द्रोणाचार्य स्कुल के सामने जिला रायपुर को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं मँगवालर को उमेश आहुजा पिता प्रकाश आहुजा उम्र 31 वर्ष सा. शांति नगर कटनी थाना माधव नगर जिला कटनी (म.प्र) से गिरफ्तार किया गया है।