डंका न्यूज डेस्क
रायपुर। राजधानी रायपुर के गोलबाजार थाना क्षेत्र स्थित होटल सिटी पैलेस के दूसरी मंजिल से एक नाबालिग लड़के ने छलांग लगा दी। जिससे उसे घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मोबाइल चोरी के आरोप में निर्वस्त्र कर हुई पिटाई
बताया जा रहा है कि ग्राम बासीन निवासी 15 वर्षीय पीड़ित बालक अपने परिचित के साथ किसी काम से होटल सिटी पैलेस में रुका हुआ था। जिस पर किसी ग्राहक का मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर होटल मालिक सुभाष सोनी ने बालक को निर्वस्त्र करके माफी मांगने कहा।
होटल मालिक ने बालक को सजा के तौर पर निर्वस्त्र कर सारे स्टाफ़ के सामने माफी मंगवाया। आरोपी होटल मालिक व अन्य के विरुद्ध धारा 346 भा द वि के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।