बगीचा। जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दो नाबालिग बहनों के साथ 4 लोगों ने मिलकर सामूहिक रेप की नाकाम कोशिश की है. आरोपियों ने दरिंदगी की सारी हदों को पार दी. आरोपियों ने घटना का वीडियो भी बनाया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हांलाकि इस वीडियो की जानकारी मिलते ही जशपुर पुलिस ने इस संवेदनशील मुद्दे पर पुलिसिया कार्यवाही शुरु कर दी है.
जशपुर की एडिशनल एसपी प्रतिभा पांडेय से जब इस मामले में जानकारी ली गई तो उन्होंने इसकी पुष्टि करते हुए घटना का होना बताया.उन्होंने कहा कि यह बहुत ही संवेदनशील मामला है.बाल कल्याण समिति व चाईल्ड लाईन के साथ मिलकर महिला अधिकारी के माध्यम से पीड़िताओं का बयान कराया गया है और एफआईआर की कार्यवाही की जा रही है.
वहीं बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष निर्मला जांगड़े ने कहा कि यह पॉक्सो से जुड़ा मामला है जिसमें सीडब्ल्यूसी की टीम को संबंधित पीड़ितों के पास भेजा गया है कार्यवाही की जा रही है.यदि उनके परिजन आरोपी हैं और रिपोर्ट नहीं करते हैं तो चाईल्ड लाईन, पुलिस या सीडब्ल्यूसी स्वतः प्रार्थी बनेगी.
जशपुर एएसपी प्रतिभा पांडेय ने बताया कि उक्त मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है,2 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है वहीं अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है.