देवेंद्र नगर थाने इलाके में चोरी की 3 घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार


डंका न्यूज डेस्क
रायपुर। राजधानी के देवेंद्र नगर थाने इलाके में चोरी की 3 घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर को आखिरकार पुलिस ने धरदबोचा है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना देवेन्द्र नगर में प्रार्थी आभिषेक धाड़ीवाल ने शाॅपर्स पैराडाइज मार्केट में उसके सीएना डेकोर एशेसिंयल होम फर्निशिंग की दुकान को दिनांक 10.06.2022 की रात्रि बंद कर अपने घर चला गया था दूसरे दिन जब दुकान आकर देखा तो दुकान के छत का टीन शेड खुला था और लिफ्ट का ताला टूटा हुआ था। किसी अज्ञात चोर द्वारा दुकान की छत का टीन शेड खोलकर अंदर घुसकर काउंटर के गल्ले में रखें नगदी रकम को चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

इसी प्रकार कोई अज्ञात चोर दिनांक 11.06.22 को ही उक्त मार्केट में स्थित प्रार्थी विवेक कुमार कोठारी के हार्डवेयर दुकान एवं प्रार्थी पार्थी पार्थ घोष के एम एम कलेक्शन रेडिमेड कपड़ा दुकान में प्रवेश कर काउंटर से नगदी रकम चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 104/22 एवं 105/22 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस की टीम ने घटना स्थल के आस-पास के लोगों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की और मुखबीर लगाने के साथ ही घटना स्थल व उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगाला। इसी दौरान टीम के सदस्यों को कैमरों के फुटेजों के अवलोकन के दौरान आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा आरोपी की पहचान शातिर चोर कबीरधाम निवासी लोकेश श्रीवास के रूप में की गई। जिस पर आरोपी लोकेश श्रीवास की पतासाजी करते हुए उसे पकड़ने में सफलता मिली।

पूछताछ में आरोपी द्वारा चोरी की उक्त घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कबीरधाम से मोटर सायकल में रायपुर आया था एवं देवेन्द्र नगर के उक्त मार्केट में रेकी कर दिनांक 10-11.06.22 की दरम्यानी रात चोरी की तीनों घटनाओं को अंजाम देकर कबीरधाम फरार हो गया था।

पहले भी कर चूका कई चोरियाँ
आरोपी लोकेश श्रीवास बहुत ही शातिर नकबजन है जो आंध्र प्रदेश के विजयनगर स्थित ज्वेलरी दुकान से 06 किलो ग्राम सोने के जेवरात, उड़ीसा के बरमपुर स्थित ज्वेलरी दुकान से 500 ग्राम सोने के जेवरात, राजनांदगांव के गडई स्थित ज्वेलरी दुकान से लगभग 07 लाख रूपये कीमत के सोने – चांदी के जेवरात, दुर्ग स्थित पारख ज्वेलर्स से लगभग 04 करोड़ रूपये कीमत के हीरे, सोने एवं चांदी के जेवरात तथा दुर्ग स्थित बजाज शोरूम से नगदी 09 लाख रूपये की चोरी कर चुका है तथा चोरी के उक्त प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका है। आरोपी के विरूद्ध आंध्र प्रदेश के न्यायालय से वारंट भी जारी किया गया है।जब्त रकम
आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 8,52,300/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं पेचकस जप्त की जाकर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।गिरफ्तार आरपी
लोकेश श्रीवास पिता कपिल श्रीवास उम्र 31 साल निवासी विवेकानंद स्कुल के पास कैलाश नगर कवर्धा जिला कबीरधाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *