राजधानी पुलिस एक्शन मोड में 217 गुंडा-बदमाशों का लिया गया राउंडअप

रायपुर। अपराधों की रोकथाम, चाकूबाजी की घटनाओं पर काबू पाने सहित सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश, संदिग्ध व्यक्ति, असमाजिक तत्वों एवं अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों की चेकिंग कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में आज दूसरे दिवस भी कुल 217 गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों को थाना हाजिर करने के साथ ही 426 संदिग्ध निगरानी गुण्डा बदमाशों के घरों में भी जाकर तलाशी ली गई। गुण्डा बदमाशों को किसी प्रकार के भी अवैध गतिविधियों एवं कानून विरोधी गतिविधि में संलिप्त ना रहने की सख्त हिदायत दी गई। यह अभियान लगातार जारी रहेगा गुंडे बदमाश एवं शरारती तत्वों पर रायपुर पुलिस की निगाह बनी रहेगी और असामाजिक तत्व पर लगातार कार्यवाही की जाती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *