राहुल से मिले सीएम : बिलासपुर के अपोलो हॉस्पीटल पहुंचकर पूछा हालचाल

बिलासपुर। जांजगीर जिले के पिहरीद गांव के बोर में पांच दिन तक फंसे रहने के बाद सबसे बड़ा रेस्क्यू मिशन चलाकर निकाले गए 10 साल के मासूम बच्चे राहुल साहू का बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में उपचार चल रहा है। आज शाम प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली से लौटने के बाद सीधे राहुल का हालचाल जानने अपोलो हॉस्पीटल पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यहां राहुल और उसके परिजनों से मुलाकात की। सीएम से मिलते ही राहुल की मां गीता देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री तो हमारे लिए भगवान समान हैं। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने तो सिर्फ अपना फर्ज निभाया है। रेस्क्यू टीम ने अपना काम बेहतरीन तरीके से किया। इसके बाद सीएम ने मौके पर ही एक बड़ा ऐलान भी कर दिया। सीएम ने घोषणा की, कि राहुल की पढ़ाई-लिखाई की भी व्यवस्था छत्तीसगढ़ सरकार करेगी। इस अवसर पर सीएम के साथ जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय, तखतपुर विधायक रश्मि सिंह आदि नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *