रायपुर। राजीव भवन में समय समय पर कार्यकर्ताओं के बीच गुटबाज़ी की बात सामने आती रहती है। शिविर के दौरान बैनर, पोस्टर व मंच पर अपनी बात रखने के लिये गुटबाजी की चर्चा रही। सूत्रों के अनुसार गुटबाजी से प्रदेश महामंत्री कन्हैया अग्रवाल (छाया विधायक रायपुर दक्षिण) नाराज हैं। आरोप है कि ब्लॉक स्तर के नेता प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के सामने भाषण करते हैं और बहुत से छाया विधायकों एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार कर दिया जाता है।
छाया विधायक भी विधायक की तरह काम करेंगे
सरकार बनने के बाद कांग्रेस ने कहा था कांग्रेस के हार चुके प्रत्याशी भी निर्वाचित विधायकों की तरह कार्य करेंगे और प्रदेश के विकास में सहभागी बनेंगे। लेकिन इस फार्मूले पर काम होते नहीं दिख रहा है। नव संकल्प शिविर, बस टर्मिनल के उद्घाटन सहित विभिन्न कार्यक्रमों में कन्हैया अग्रवाल की उपेक्षा चर्चा का विषय रही।
गौरतलब है कि रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट महज 17000 वोटों से निकली है। साल 2018 में संपन्न विधानसभा चुनाव में दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल के हाथों कन्हैया अग्रवाल चुनाव हारे हैं। अमूमन हार के बाद नेता नदारद रहते हैं लेकिन कन्हैया अग्रवाल लगातार क्षेत्र व पार्टी में सक्रिय हैं।