कबीरधाम। ट्रेनिंग के बाद ज़िला पहुंंचे आरक्षकों ने खुद की पोस्टिंग का निर्धारण अपने हाथों से लकी ड्रा के ज़रिए किया। यह अनूठा मामला छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में हुआ। जहां लकी ड्रॉ के माध्यम से कबीरधाम ज़िले के 65 आरक्षकों ने अपनी पदस्थापना खुद तय की। पदस्थापना पर पक्षपात के आरोपों से दूर रहने के लिए कबीरधाम जिला पुलिस ने यह नया फार्मूला अपनाया है।
ऐसे हुआ लक्की ड्रा
जिले के थानों में खाली पदों के आधार पर पर्ची तैयार की गई थी। एक महिला व एक पुरुष आरक्षक द्वारा पर्ची निकाल कर थानों में पोस्टिंग की गई। आरक्षकों को चिट में निकले थाने में पोस्टिंग दी गई। इस दौरान शर्त थी कि यदि चिट किसी भी आरक्षक के मूल निवास थाने का निकलता है तो उसे पुनः नई चीट निकालनी पड़ेगी।
पारदर्शिता बनाने नया प्रयोग
जिला पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह के अनुसार ट्रेनिंग के बाद पहुंचे आरक्षकों की तैनाती होनी थी। आरक्षकों में उत्साह और पारदर्शिता के लिए नया प्रयोग किया गया है।