पार्टी के 15-20 बागी विधायक हमारे संपर्क में हैं, मुंबई वापस बुलाने का कर रहे हैं अनुरोध : आदित्य ठाकरे

एजेंसी. महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने सोमवार को दावा किया कि बागी खेमे में शामिल हुए शिवसेना के 15 से 20 विधायक उनके संपर्क में हैं और पार्टी से उन्हें गुवाहाटी से मुंबई वापस लाने का आग्रह किया है. ये बागी विधायक कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे के साथ एक होटल में ठहरे हुए हैं और उनकी इस बगावत के चलते महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.

मुंबई के बाहरी इलाके करजत में शिवसेना कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, एमवीए सरकार को बचाने की जद्दोजहद में जुटे ठाकरे ने कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता मौजूदा स्थिति को एक अवसर के रूप में देख रहा है, समस्या के रूप में नहीं. बागी विधायकों का संदर्भ देते हुए ठाकरे ने कहा, ‘‘धूल छंट गई है. अब हम कुछ अच्छा कर सकते हैं.’’ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पार्टी नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि 21 जून के विद्रोह से पहले इस बात की चर्चा थी कि पार्टी में कुछ विकास होगा नौ मंत्रियों सहित शिवसेना के अधिकांश विधायकों ने पार्टी के खिलाफ बगावत कर दी है, जिससे ढाई साल पुरानी एमवीए सरकार का अस्तित्व खतरे में आ गया है. शिवसेना के नेतृत्व वाले एमवीए में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस साझेदार हैं.

शिवसेना ने दावा किया है कि विद्रोही खेमे ने कुछ विधायकों का अपहरण कर लिया है या उन्हें जबरन ले जाया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘करीब 15-20 विधायक हमारे संपर्क में हैं. वे मुझे और शिवसैनिकों को बुलाते हैं और हमसे गुवाहाटी से वापस लाने का आग्रह करते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनकी हालत बंदियों जैसी है,पहले सूरत में (जहां पिछले हफ्ते मुंबई से रवाना हुए बागी विधायक पहले पहुंचे थे) और फिर गुवाहाटी में.’’ पार्टी के कुल 55 विधायकों में से शिंदे ने तीन दर्जन से अधिक विधायकों के समर्थन का दावा किया है.

ठाणे से शिवसेना के नेता (शिंदे) का नाम लिए बिना उनकी आलोचना करते हुए ठाकरे ने कहा कि कुछ नेताओं पर ‘‘आंख मूंदकर भरोसा’’ किया गया और दुखद बात यह है कि ऐसे लोगों को संगठन में लगातार पदोन्नत किया गया. उन्होंने कहा कि विधायकों का पार्टी छोड़ना ‘‘मानसून की शुरुआत से पहले नाले और कचरे की सफाई करने जैसा है.’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *