रायपुर। भारत रक्षा मंच के प्रदेश संयोजक राजकुमार राठी, प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुप्ता, महामंत्री शिबु शुक्ला, संगठन मंत्री मंजुल मयंक श्रीवास्तव ने बताया मंच के स्थापना दिवस के अवसर पर अवंति विहार हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ व महाआरती स्वामी राजेश्वरानंद की अगुवाई में किया गया।
इस दौरान विधवा विधुर तलाकशुुुदा परिचय सम्मेलन का आयोजन करने वाली संस्था ब्राइट फाउंडेशन के सदस्यों का सम्मान किया गया। महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी व प्रबुद्ध नागरिक शामिल हुए।