रायपुर। राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की नृशंस हत्या और हत्यारों द्वारा दी गई धमकी के विरोध में 2 जुलाई, शनिवार को छत्तीसगढ़ बंद रहेगा। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने इसका आह्वान किया है। रायपुर में इस घटना के विरोध में बुधवार को बजरंग दल के राष्ट्रीय कार्यकर्ताओं ने आरोपियों का पुतला दहन किया था। वही गुरुवार को इसके विरोध में मार्च भी निकाला गया। अब 2 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया गया है। शहर भाजपा ने भी बंद का समर्थन किया है। अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कल स्कूल-कॉलेज-सिनेमा हॉल, मॉल, और पूरा व्यापार बंद कराया जाएगा।
चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी दिया समर्थन
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने 2:00 बजे तक इस बंद का समर्थन किया है। छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कामर्स एंड इन्डस्ट्रीज के कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव ने ये जानकारी दी है। चेंबर कार्यकारिणी ने एसोसियेशन से प्राप्त सुझाव एवं समर्थन के आधार पर निर्णय लिया गया कि दिनांक 2 जुलाई 2022, शनिवार को दोपहर दो बजे तक बंद का नैतिक समर्थन करती है जिसमे सब्जी, फल,दवाई पेट्राल पंप एवं अति आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है।