बिलासपुर। बाघ ने एक बैगा आदिवासी पर हमला करके घायल कर दिया है। घायल बैगा को पेंड्रा गौरेला के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है की बाघिन और शावक हमला करने के बाद वहां से चले गए है।
चिरहट्टा गांव के एक बैगा आदिवासी पर एक बाघिन ने हमला कर दिया है। घायल बैगा का नाम जेठू है और वह पुटु लेने जंगल गया था। वह पुरु निकाल रहा था इसी दौरान बाघिन ने उस पर हमला कर दिया। जिससे उसके कूल्हे और बाई हाथ में चोट आई है। हमले के बाद घायल बैगा युवक पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई। बाद में गांव वालों की मदद से युवक को घर लाया गया और उसके बाद उसे पेंड्रा_गौरेला के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
