रायपुर। गुरुवार को हुई भूपेश कैबिनेट की बैठक में फैसले के बाद तबादले पर रोक हटाने पांच सदस्यीय मंत्रिमंडलीय उप समिति गठित कर दी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बाबत 15 जुलाई को आदेश भी जारी कर दिया है। बता दें कि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू समिति के अध्यक्ष होंगे। इसके अलावा मोहम्मद अकबर, प्रेमसाय सिंह ,शिव डहरिया तथा अनिला भेड़िया समिति के सदस्य होंगी। समिति को 2 हफ्ते के भीतर सरकार को रिपोर्ट सौंपने की मियाद दी गई है। जारी आदेश में कहा गया है कि यह उपसमिति 2 सप्ताह के भीतर स्थानांतरण नीति वर्ष 2022 जारी करने के संबंध में अपनी अनुशंसा राज्य शासन को प्रस्तुत करेगी।
स्थानांतरण नीति- तबादले पर रोक हटाने इतने दिनों के भीतर ही मंत्रिमंडलीय उप समिति को सौपनी होगी रिपोर्ट
