रायपुर। छत्तीसगढ़ केस्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव ने पंचायत विभाग के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के बाद एक बार फिर राज्य में सियासी घमासान तेज़ हो गया है। टी एस सिंहदेव ने अपना इस्तीफा पंचायत विभाग से दिया है। उन्होंने सीएम को इस्तीफा भेजा है। सूत्रों के मुताबिक टीएस सिंह देव इस बात से नाराज थे कि उनके आदेश का पालन विभाग में नहीं हो रहा है। सिंहदेव ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से इस्तीफा सौंप दिया है। टीएस सिंहदेव के पास अब लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीससूत्रीय, वाणिज्यिक कर (जीएसटी) का प्रभार है।



