रायपुर। सोनिया गांधी, राहुल गांधी व केंद्र में विपक्ष के नेताओं पर प्रवर्तन निदेशालय की जांच के विरोध में युवक कांग्रेस ने राजधानी रायपुर स्थित कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। आशीष अवस्थी मोनू, कोमल अग्रवाल व मो. सिद्दीक के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय में भाजपा कार्यालय का बोर्ड लगाकर केन्द्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए।
सरकारी जांच एजेंसियों का हो रहा दुरुपयोग- युवक कांग्रेस
विरोध कर रहे युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा केन्द्र की मोदी सरकार तानाशाही कर रही है। जनता की आवाज दबाने के लिए विपक्ष के नेताओं पर सरकारी जांच एजेंसियों के माध्यम से डराने व धमकाने का कार्य किया जा रहा है। सरकारी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है, यह लोकतंत्र की हत्या है। लेकिन कांग्रेस पार्टी हर परिस्थिति में जनहित के लिए संसद से सड़क तक संघर्ष करेगी। केंद्रीय जांच एजेंसियां भाजपा की इकाई के रुप में कार्य कर रही है।