डंका न्यूज डेस्क
रायपुर। एम डी एंटरटेनमेंट के बैनर तले छत्तीसगढ़ी गीत “बरसत हे टिप टिप पानी” यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हो गया है उस छत्तीसगढ़ी गीत में सिंगर सुनील सोनी और चंपा निषाद के सुमधुर स्वर हैं। संगीतकार सलाम ईरानी का संगीत है जो कर्णप्रिय लग रहा है।
इस गीत के निर्माता हैं दिनेश साहू। छत्तीसगढ़ी फिल्मों के शानदार अभिनेता दिनेश साहू के साथ नवोदित अभिनेत्री तृष्णा साहू गीत में नजर आ रहीं हैं।
इस गीत की खास बात यह है कि इसकी शूटिंग लगातार 10 घंटे प्राकृतिक बारिश में भीगते हुए इन कलाकारों ने की है।
मोतीपुर के फार्म हाउस में शूट हुए इस गीत को कोरियोग्राफ किया है राम यादव ने। गीत का प्रोडक्शन वर्क अभिषेक मूवीस द्वारा किया गया है।
इस गीत का पोस्टर काफी आकर्षक बनाया गया है यह गीत एमडी एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है ।
अभिनेता दिनेश साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ी में काफ़ी समय के बाद सुमधुर गीत रिलीज़ हुआ है। इस गीत के लिए पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है और ये गीत सभी को काफी पसंद आयेगा।
वहीं तृष्णा साहू अपने पहले गीत को लेकर काफी उत्साहित नज़र आ रहीं हैं।