हमशिरा ग्रुप द्वारा महिलाओं का नात कॉम्पिटिशन होगा आयोजन

रायपुर। ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन रायपुर हमशिरा ग्रुप द्वारा महिलाओं के हुनर को निखारने और उनका हौसला अफजाई करने के लिए  नात कॉम्पिटिशन आयोजित किया जाएगा।

कॉम्पिटिशन की प्रक्रिया
⭕ पहला राउंड तीन मिनट का वीडियो भेजना है व्हाट्सएप में नांत पढ़ते हुए। जिसमें टॉप 30 का चयन होगा।
⭕ दूसरा राउंड चयन समिती के सामने नांत पढ़ना है। जिसमें टॉप 15 चुने जाएगे।
⭕और फाइनल राउंड मंच पर होगा जजों के सामने । जिसमें टॉप 5 निकले जाएंगे।
⭕ 3 मिनट का वीडियो व्हाट्सएप में भेजने की अंतिम तारीख 3 अगस्त है।
⭕ कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने वाली सभी बहनों को तोहफा दिया जाएगा।

फाइनल प्रोग्राम

तारीख- 13  ,अगस्त
दिन- शनिवार
समय- 1:30 बजे से
जगह – महिला मुस्लिम हॉल बंजारी वाले बाबा के सामने मोती बाग के पास रायपुर छत्तीसगढ़ 

हिस्सा लेने के लिए संपर्क
हज्जन नज़मा परवीन – 9098918266

अर्ज़गुज़ार
शहनाज़ परवीन
जिलाध्यक्ष, हमशीरा ग्रुप ,रायपुर
नूरजहाँ
शहर अध्यक्ष, हमशीरा ग्रुप ,रायपुर
http://amwfoundation.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *