हज्जे बैतुल्लाह से वापस हुए राज्य के हज यात्री

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि, हज 2022 के लिए राज्य से रवाना हुए हज यात्रियों का काफिला आज सऊदी एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर एसवी 5760 से दोपहर 4.30 बजे मुंबई इंटरनेशन एयरपोर्ट पहुंचा। आज 379 हज यात्रियों के काफिले में 201 पुरुष एवं 178 महिला हज यात्री आज स्वदेश वापस हुए। हज यात्रियों की वापसी पर एयरपोर्ट में लगेज उपरांत प्रत्येक हज यात्री को 5 लीटर जम जम उपलब्ध कराया गया। एयरपोर्ट में ही हाजियों का गुलपोशी से राज्य हज कमेटी द्वारा इस्तकबाल किया गया। हज यात्रियों द्वारा हज यात्रा के बेहतर इंतजामात के लिए राज्य हज कमेटी के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान, सचिव साजिद मेमन, हज कमेटी सदस्य कारी अशफाक अंजुम, कारी डॉक्टर इमरान अशरफी, शमीम अख्तर, मोहम्मद जिशान, राज्य हज कमेटी के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *