रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को नगर निगम रायपुर के कार्यक्रम में शामिल हुए। महापौर एजाज ढेबर के शुरू किए गए मोर महापौर मोर दुआर नाम के इस अभियान के समापन मुख्यमंत्री ने किया। इस दौरान उन्होंने मंच से छत्तीसगढ़ी में कहा कि हम जल्द ही ऐसा आदेश जारी करेंगे जिसमें गोबर से बने पेंट से ही सरकारी बिल्डिंगों का पेंटिंग का काम हो।
सीएम बघेल ने ऐलान किया कि बिल्डिंगों के नियमितीकरण से आने वाली राशि का 25 प्रतिशत नगर निगमों को फंड के तौर पर दिया जाएगा। सीएम ने रायपुर के विकास कार्यों के लिए 10 करोड़ देने का ऐलान किया, ये उन कामों के लिए होगा जिसके आवेदन मोर महापौर अभियान के दौरान आम लोगों ने निगम को दिए थे।