ग्रामीण विधानसभा में तिरंगा यात्रा का शुभारंभ 6 दिन में 75 किलोमीटर चलेगी यात्रा


रायपुर। भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा आज से प्रदेेश की 90 विधानसभा में शुरू हो गई है। रायपुर ग्रामीण विधानसभा मे ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा के नेतृत्व में आज पदयात्रा की शुरुआत हुई। यह पदयात्रा 6 दिनों तक पूरे ग्रामीण विधानसभा में चलेगी और यह 75 किलोमीटर की यात्रा होगी। आज पहला दिन बरसते पानी में ग्रामीण विधायक एवं कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल हुए थे। यात्रा की शुरुआत बोरियाखुर्द से हुई जो कि कृष्ण नगर, लालपुर, पुरैना, राजेन्द्र नगर, अमिलीडीह, देवपुरी, डुमतराई पहुंची।

ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि यह पदयात्रा भारत जोड़ने के लिए है। मोदी और केंद्र की सरकार जाति धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम करती है। कांग्रेस हमेशा गांधीवादी विचारधारा के साथ आगे बढ़ी है और इसी विचारधारा के साथ आगे भी निरंतर बढ़ेगी। आज देश में हाहाकार मचा हुआ है। महंगाई बेरोजगारी के साथ-साथ सरकारी तंत्र का खुलेआम दुरुपयोग हो रहा है। ईडी और सीबीआई दोनों मोदी सरकार की निजी संस्था के तरह कार्य कर रही है ।


रायपुर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि आज देश की परिस्थिति है वह किसी से छुपी नहीं है महगांई, बेरोजगारी सहित विभिन्न मुद्दे हैं जो जनता से जुड़े हुए जिसे कांग्रेस पार्टी सामने ला रही है और लोगों की हक की लड़ाई कांग्रेस के हर कार्यकर्ता द्वारा लड़ा जा रहा है। इस पद यात्रा के दौरान पूरे प्रदेश और देश को कांग्रेस पार्टी द्वारा एक सूत्र में पिरोने का काम किया जा रहा है।

पदयात्रा में बिरगांंव महापौर नंदलाल, योगेंद्र सोलंकी, सभापति कृपाराम निषाद, पार्षद इकराम भाई, चंपा देवांगन, सुरेश धीवर,सजमन बाघ, राजेश साहू, जगदीश आहुजा, सहदेव भैया,नानु ठाकुर,आकाश शर्मा, ऋषि बारले, रानी गोस्वामी, उबारन बंजारे, अशरफ हुसैन, आस मोहम्मद, रशीद भाई, सचिन पाण्डे, ललित साहू, पवन साहु, चोवा साहु, धनु बंदे, हिरेंद्र देवांगन, निहाल,भगत साहू, तीर्थ यादव, जशमीत, विष्णु बारले, भरत छुरा, छोटा भाई, गर्जद साहू, सरपंच अश्वन लहरें, उत्तम धुव ,नंदु चंद्राकर, अशिष यादव, दिनेश शर्मा, परमानंद पटेल, शंकर जघेल, आकाश कुर्रे, धर्मेंद्र सोनी, मनीष तिवारी, सनमुख, मानसिंह, जितेन्द्र आजाद, समीर जांगड़े, जीतु भारती एवं समस्त कार्यकर्ता गण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *