राजनांदगांव। महाराष्ट्र बार्डर पर पुलिस ने कार से डेढ़ करोड़ रुपए जब्त किए है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें से एक भाजपा नेता का भाई है। बाकी के दो लोग उनके साथी है। मामला पूरी तरह से संदिग्ध है।
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से भाजपा के पूर्व सांसद प्रदीप गांधी के भाई और उनके दो व्यापारी मित्र को गोंदिया महाराष्ट्र की पुलिस ने लगभग डेढ़ करोड़ की नगदी के साथ पकड़ा है। छग-महाराष्ट्र के बॉर्डर देवरी में पुलिस ने नाकेबंदी कर उनकी गाड़ी को रोककर चेक किया ।
मिली जानकारी के अनुसार ये कार्रवाई गोंदिया के एडिशनल एसपी अशोक बनकर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा की गयी है। पुलिस की जांच में डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी व पूर्व भाजपा सांसद प्रदीप गांधी के भाई कमल गांधी और उनके दो अन्य मित्र विनोद जैन एवं नेमचंद बघेल शामिल है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में व्यापारियों ने धान खरीदी के लिए रकम लेकर नागपुर जाने की बात कह रहे है। लेकिन पुलिस को धान खरीदी से संबधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। पुलिस मामले को आयकर विभाग को सौपने की तैयारी कर रही है।