रायपुर। एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल, मोंट्रियल (कनाडा) द्वारा हाल ही में 2022 में किये गए एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी सर्वे में राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे को भारत में दूसरा, पूर्वी क्षेत्र में पहला और दुनिया भर में 36 वां रैंक घोषित किया गया है।
विवेकानंद एयरपोर्ट को पिछली तिमाही के परिणाम से 0.15 की वृद्धि के साथ 4.95 (5 में से) का अंक प्राप्त हुआ। बता दें कि ए.एस.क्यू स्कोर की गणना ए.सी.आई से तैनात सर्वेक्षकों द्वारा यात्रियों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर की जाती है। हवाई अड्डे का उच्च स्कोर और रैंकिंग हवाई अड्डे द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवा की गुणवत्ता और मानकों को दर्शाता है।
सर्वेक्षण में 31 पैरामीटर शामिल हैं जिनमें एयरपोर्ट की सेवा के सभी पहलू जैसे सफाई, शिष्टाचार और सहायकता आदि शामिल हैं। देश में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रवीण कुमार जैन ने हवाई अड्डे पर सभी हितधारकों को बधाई दी और रायपुर से यात्रा करने वाले यात्रियों को सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया।