कसडोल। बहुजन समाज पार्टी विधानसभा कसडोल इकाई के तत्वधान में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन तहसील लवन में दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष इंजिनियर रवि रविन्द्र ने बताया कि विगत दिनांक 13—08—2022 को जातिवाद के चलते स्कूल में घड़े से पानी पीने पर राजस्थान के जालौर में 9 वर्षीय इंद्र कुमार मेघवाल को उसके शिक्षक छैल सिंह राजपूत ने इतना मारा कि इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इसके पहले भी राजस्थान में जितेंद्र मेघवाल नामक युवक को मूछे रखने की वजह से जातिवादियों ने हत्या कर दी थी। आज भी दलितों की घोड़ी चढ़ने पर हत्या कर दी जाती है। राजस्थान इस समय भारत देश में ऐसा राज्य है जहां पर दलितों पर जातिवाद भेदभाव के कारण सबसे ज्यादा अन्याय अत्याचार की घटना हो रही है। राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार जातिवाद पर नियंत्रण नहीं पा रही है। अतः वहां पर सरकार को भंग कर राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया जाना चाहिए। बहुजन समाज पार्टी की यही मांग है कि 9 वर्षीय बालक इन्द्र कुमार मेघवाल की हत्या के दोषी शिक्षक छैल सिंह राजपूत को फांसी की सजा दिया जावे व इंद्र कुमार मेघवाल के परिवार को सरकार के तरफ से पांच करोड़ रुपए मुआवजा व उसके परिवार के 2 सदस्य को सरकारी नौकरियां दिया जावे।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद साहू, सुदर्शन बार्वे पार्षद, डाक्टर नोहर भारद्वाज, गजानंद यादव, अमरदास बर्मन, आजेश कठोत्रे, हेमू बंजारे, पुष्पेंद्र कुर्रे, रमेश कुमार, कमल बंजारे, मानसिंह जांगड़े, सुंदर गायकवाड़, संजय बन्दे, उत्तरा कठोत्रे, मनहरन, पंचराम यादव व युवा कार्ययकर्ताओंकक की उपस्थिति रही।
जातिवाद को खत्म करने बहुजन समाज पार्टी ने दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
