रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं-12वीं बोर्ड के पूरक परीक्षा के परिणाम जारी हो गए हैं। नतीजों में हाई स्कूल के 22.88 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं। जबकि हायर सेकेंडरी में 38.36 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
बता दें कि हाईस्कूल( highschool) की पूरक परीक्षा में कुल 35 हजार 129 छात्र शामिल हुए थे। इनमें से पास होने वाले छात्रों की संख्या 8036 है। वहीं हायर सेकेंडरी( higher secondary) की परीक्षा में 40 हजार 236 परीक्षर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा परिणाम – हाईस्कूल पूरक परीक्षा 2022 पर जा के देख सकते है