रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सितंबर महीने के पहले सप्ताह में कलेक्टर कॉन्फ्रेंस लेंगे। इस कॉन्फ्रेंस में अलग-अलग योजनाओं की समीक्षा के साथ -साथ नए कुछ टारगेट भी दिए जा सकते हैं।
कलेक्टर कॉफ्रेंस के लिए 38 एजेंडे तैयार किए गए हैं, जिस पर ना सिर्फ चर्चा की जाएगी, बल्कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तरफ से निर्देश भी दिए जा सकते हैं। अलग-अलग विभागों के अलग-अलग एजेंडो के तहत कलेक्टरों से उनके जिलों में योजनाओं के क्रियान्वयन और योजनाओं के लक्ष्य के बारे में चर्चा की जाएगी।
सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से 22 अगस्त को इस बाबत सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी किया जा चुका है कि वह कलेक्टर कॉफ्रेंस के मद्देनजर अपनी तैयारी पूरी करें ।
