दुपहिया वाहन से शराब की तस्करी करते दो युवक गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी के पुरानी बस्ती थाना इलाके में पुलिस ने दुपहिया वाहन से शराब की तस्करी करते दो युवकों को गिरफ्तार किया है। रायपुर पुलिस द्वारा नशे का सामान बेचने वालों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत ए सी सी यू की टीम एवं थाना पुरानी बस्ती पुलिस के संयुक्त रेड कार्यवाही से बड़ी मात्रा में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने के लिए जा रहे आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई।

दिनांक 26.08.2022 को मुखबिर से सूचना मिली की भाटा गांव बाजार के पास दुपहिया वाहन होंडा एक्टिवा में दो लड़के वाहन में शराब रखकर बिक्री करने के लिए ले जा रहे हैं। सूचना पर गवाह एवं हमरा स्टाफ के साथ मौके पर घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया। अर्जुन सोनकर पिता कैलाश सोनकर उम्र 26 वर्ष निवासी मंदिर पारा भाटा गांव थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़ से एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में देसी मदिरा मसाला 47 पव्वा कुल 8460 बल्क लीटर कीमती ₹5170 व गोवा स्पेशल 15 पव्वा कुल 2700 बल्क लीटर कीमती ₹1800 व गोल्डन गोवा 17 पव्वा कुल3060 बल्क लीटर कीमती 2040 रुपए कुल जुमला ₹8460 एवं पृथ्वीराज सिंह पिता रामाश्रय सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी सिद्धिविनायक कॉलोनी टिकरापारा रायपुर छत्तीसगढ़ से एक हरे रंग की प्लास्टिक बोरी में देसी मदिरा मसाला 50 पव्वा कूल 9000 बल्क लीटर कीमती ₹5500 एवं घटना में प्रयुक्त एक सिल्वर रंग की वाहन होंडा एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 एन बी 3276 कीमती ₹20000 आरोपी गण से संयुक्त कब्जे से कुल 23220 बल्क लीटर शराब जुमला कीमती 14510 रुपए जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *