रायपुर। रामनगर मे स्वास्थ्य केंद्र की पुरानी बिल्डिंग मे हर महीने लगभग 20-25 महिलाओं की डिलीवरी होती थी, जगह का भी अभाव हो रहा था, जिसके चलते जनता की बढ़ती ज़रूरतों को देखते हुए सोनिया गांंधी जनसम्पर्क यात्रा के दौरान विधायक विकास उपाध्याय ने नई बिल्डिंग का शुभारम्भ आज तीजा पर्व के मौके पर घर आई क्षेत्र की माताओ व बहनो के द्वारा कराया और उनके हाथो से अपनी मौजूदगी मे स्वास्थ्य केंद्र की चाबी जिला स्वास्थ्य अधिकारी मीरा बघेल को सौपी। नई बिल्डिंग के शुभारम्भ से क्षेत्र की जनता को अब और अच्छे से मिल सकेगा।
छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश मे स्वास्थ्य सुविधा को मज़बूती देने का काम कर रही है :- विकास उपाध्याय
विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि शहरी क्षेत्र के गरीब और निचली बस्ती में रहने वाले लोगों को बीमार होने पर जिला अस्पताल जाना पड़ता है। वहांं भीड़ की वजह से लोगों को इलाज के लिये दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जो सुविधाएं पुरानी बिल्डिंग मे उपलब्ध नहीं थी उन सब सुविधाओं को नई बिल्डिंग मे सरकार के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा। छत्तीसगढ़ सरकार का बहुत बहुत आभार जो कि लगातार हमारे प्रदेश मे स्वास्थ्य सुविधा को मज़बूती देने का काम कर रही है। इस स्वास्थ्य केंद्र मे छत्तीसगढ़ सरकार की 17 योजनाओं का लाभ जनता को दिया जाता है।