रायपुर । आजाद चौक थाना क्षेत्र के आमापारा स्थित सड़क किनारे गणेश प्रतिमाओं का दुकान लगाया गया है। जहां बीती रात अज्ञात बदमाशों ने गणेश की प्रतिमाओं को तोड़ दिया। जिससे कुम्हारों ने मामले की शिकायत आजाद चौक थाने में की।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी मूर्तिकार नारायण प्रजापति पेशे से कुम्हार है और मूर्ति बनाते है। बताया जाता है कि प्रार्थी अपने अन्य साथी महंत प्रजापति, गोपाल प्रजापति व दिपक साहू के साथ मिलकर सभी आमापारा के पास गणेश प्रतिमा बेचने के लिए दुकान लगाए थे। तभी बीती रात अज्ञात बदमाशों गणेश प्रतिमाओं में तोडफ़ोड़ किया। जिससे इन कुम्हारों का करीब डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है। सुबह जब देखें तब घटना की जानकारी मिली। मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपराध दर्ज कर पतासाजी कर रही है।
रात में अज्ञात बदमाशों ने गणेश की प्रतिमाओं को तोड़ा
