पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा अधिकारियों कर्मचारियों के जन्म दिन के अवसर पर दी बधाई एवं शुभकामनाएं

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक कार्यलय में दिनांक 01.09.2022 को पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा (01) निरी. विपिन किशोर कुजूर, (02) स.उ.नि. (अ) ओकेश यादव (03) प्र.आर. 764 मोहन चंदेल, (04) म.प्र.आर. 847 विद्या सिंह, (05) प्र.आर. 907 भरत लाल सिंह कौशिक, (06) आर. 131 नरेश उसारे, (07) आर. 1076 रामनारायण साहू, (08) नव-आर. 1903 भरत कुमार सिरदार को जन्म दिन के अवसर पर ग्रीटिंग, पुष्पगुच्छ एवं मिठाई भेंट कर बधाई एवं शुभकानाएं दी गई। उन्हें 01 दिन का अवकाश देकर अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर जन्मदिन मनाने हेतु कहा गया। इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय, डीएसपी (आईयूसीएडब्ल्यू) नेहा वर्मा एवं कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित थे। अपने कप्तान के हाथों भेंट पाकर अधिकारियों कर्मचारियों में हर्ष का माहौल था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *