रायपुर। प्रदेश में फैल रहे स्वाइन फ्लू के केस अब राज्य पुलिस प्रशिक्षण अकादमी तक भी पहुंच गए हैं. यहां कुल 5 डीएसपी को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टी की गई है. जिसके बाद उन्हें घर रवाना कर दिया गया है. रायपुर सीएमएचओ की ओर से मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कुल 8 नए केस सामने आए हैं. जिसमें से 5 मामले राज्य पुलिस प्रशिक्षण अकादमी से सामने आए हैं. यहां ट्रेनिंग ले रहे 5 डीएसपी को स्वाइन फ्लू की पुष्टी हुई है. संक्रमण को देखते हुए फिलहाल क्लास को सस्पेंड कर दिया गया है. यहां कुल 21 लोगों के सैंपल लिए गए थे. जिसमें 5 लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि की गई है. अब राजधानी में स्वाइन फ्लू मरीज़ों की संख्या बढ़कर 140 पहुंच गई है. वर्तमान में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 68 है. प्रदेश में स्वाइन फ्लू का हॉट स्पॉट बन रहा है रायपुर. वहीं अब तक स्वाइन फ्लू से चार लोगों की मौत हो चुकी है.
राज्य पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में 5 डीएसपी स्वाइन फ्लू होने की पुष्टी, 140 पहुंचा आंकड़ा
