रायपुर। राजधानी रायपुर में गणेश विसर्जन झांकी के दौरान अवैध रूप से धारदार हथियार और नशीली सामग्री लेकर घूमने वाले और शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा लगातार थाना क्षेत्रों के गुंडा व निगरानी बदमाशों तथा चाकूबाजी व उत्पात करने वाले आरोपियों के विरुद्ध सघन कार्रवाई अभियान चलाया गया। जिसमे अब तक कुल 365 बदमाशों को जेल भेजा गया है।
बता दें कि रायपुर पुलिस द्वारा गणेश विसर्जन झांकी के दौरान दिनांक 12-13.09.2022 की दरम्यानी झांकी में संदिग्धों, असामाजिक तत्वों व उपद्रव मचाने वाले कुल 58 बदमाशों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्यवाही कर जेल भेजने के साथ ही झांकी व आसपास के क्षत्रों में अवैध रूप से चाकू व अन्य हथियार रखकर घुमते व आम लोगों को आतंकित करते 20 से अधिक आरोपियों के विरूद्ध आम्र्स एक्ट की कार्यवाही करने के साथ ही 01 आरोपी के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट तथा 03 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को जेल भेजा गया।