रायपुर। राजधानी के रामसागर पारा में एक कार चालक ने विश्वकर्मा जयंती शोभायात्रा में शामिल लोगों को जोरदार ठोकर मार दी, और कार छोड़कर मौके से फरार हो गया है। घटना में कई लोग घायल बताये जा रहे है। वहीं घटना के बाद से इलाके में बवाल मचा हुआ है।
लोगों में कार चालक के खिलाफ भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है, गुस्साएं लोगों ने कार के साथ तोड़फोड़ भी की है। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया और चालक की तलाश कर रही है। घटना पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के घर के सामने का है।