राजधानी के खमतराई थाना क्षेत्र में अवैध शराब बेचते 2 युवक गिरफ्तार

रायपुर। नशा के कारोबार करने वालो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने निर्देश पर थाना खमतराई द्वारा लगातार अभियान कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 21.09.2022 को कार्यवाही करते हुए. मुखबीर के सूचना पर रावांभाठा सरकारी अस्पताल के सामने आरोपी टकेश्वर निषाद को मोटर सायकल हीरो आई स्मार्ट कमांक CG04LE8417 में लाल रंग के थैले में अवैध रूप से शराब रखकर ले जाते पकड़कर आरोपी के कब्जे से 40 पौवा देशी मदिरा मासाला शराब किमती 4400रू. जप्त किया गया, इसी तरह उरकुरा शीतला तालाब के पास आरोपी लखन वर्मा द्वारा अवैध रूप से 17 पौवा देशी प्लेन शराब किमती 1700 रूपये बेचते पाये जाने पर आरोपियों के विरूद्ध कमशः अप. क. 775 / 22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट, अप. क. 776/22 धारा 34 (ए) पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की गई है। 01. नाम गिरफ्तार आरोपी -टकेश्वर निषाद पिता गणेशु निषाद उम्र 30 वर्ष निवासी पठारीडीह थाना उरला रायपुर। 02. नाम गिरफ्तार आरोपी- लखन लाल वर्मा पिता नरसिंह वर्मा उम्र 28 वर्ष साकिन उरकुरा थाना खमतराई जिला रायपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *