सट्टा खिलाते एक युवक गिरफ्तार

रायपुर। दोपहर बाद प्राप्त मुखबीर सूचना की तस्दीक करते हुए सटोरिया, राजा गवली पिता मोहन गवली यादव उम्र करीब 42 साल निवासी बैरन बाजार, फव्वारा चौक रायपुर को घटनास्थल सतनाम चौक राखी के पास सट्टा पट्टी से जुआ खिलाते रंगे हाथ पकड़े जाने पर उसके कब्जे से नगद रुपए 5150/- के साथ 11नग सट्टा -पट्टी एवं एक नग पेन सबूत में जप्त कर धारा 4 (क) जुआ अधि० के तहत कार्यवाही की गई, साथ ही आरोपी के विरुद्ध प्रतिबंधक कार्यवाही करते हुए धारा 151, 107 , 116(3) जा० फो ० तहत गिरफ्तार कर कार्यपालिक दंडाधिकारी अभनपुर के समक्ष पेश किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *