छत्‍तीसगढ़ की बेटी रितिका का नासा में हुआ चयन


महासमुंद। छत्‍तीसगढ़ के महासमुंद जिले की रितिका ध्रुव ने प्रदेश का मान बढ़ाया है। रितिका ध्रुव का चयन नासा के सिटीजन साईंस प्रोजेक्ट के अंतर्गत क्षुद्रग्रह खोज अभियान के लिए हुआ है। रितिका महासमुंद में नयापारा के स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल की कक्षा 11वीं की छात्रा है। सोसाइटी फार स्पेस एजुकेशन रिसर्च एंड डेवलपमेंट एसएसईआरडी ने क्षुद्र ग्रह शिकार की प्रक्रिया के माध्यम से छात्रों को प्रोत्साहित और निर्देशित किया है। मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने रितिका की इस उपल‍ब्धि पर उन्‍हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

मालूम हो कि रितिका ध्रुव ने भिलाई के आईआईटी सेंटर में 25 सितंबर को अपने टीम के अन्य सदस्य वोरा विघ्नेश आंध्रप्रदेश, वेंम्पति श्रीयेर आंध्र प्रदेश, ओलविया जॉन केरल, के प्रणीता महाराष्ट्र और श्रेयस सिंह महाराष्ट्र के साथ अपने मेंटर आशुतोष सिंह आईआईटी बाम्बे के एक एयरोस्पेस प्रोफेसर सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र श्री हरिकोटा आंध्रप्रदेश के सदस्य और वैज्ञानिक ने अतरिक्ष में -तब नासा ने ब्लैक होल से ध्वनि कैसे खोजी विषय पर एक प्रस्तुति दी थी।

इसमें स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल नयापारा महासमुंद की छात्रा रितिका ध्रुव ने अपनी टीम का प्रतिनिधित्व किया एवं बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। जज पैनल में डॉ. वेलवर्ड नासा, डॉ. जोनाथ इसरो, और डॉ. ए. राजराजन सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र शामिल थे। जज की पूरी टीम ने रितिका ध्रुव को बधाई दी और उन्हें एसडीएससी में अधिक जानने के लिए आमंत्रित किया।

इसी क्रम रितिका ध्रुव प्रशिक्षण हेतु एक अक्टूबर से छह अक्टूबर तक सतीश धवन स्पेस सेंटर हरिकोटा आंध्रप्रदेश में प्रशिक्षण ले रही है। अगले चरण का प्रशिक्षण नवम्बर माह में बैंगलोर इसरो में क्षुद्रग्रह प्रशिक्षण शिविर में भाग लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *