रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर ग्रामीण विधानसभा के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। सबसे पहले वे माना कैंप पहुंचे वहां मां दुर्गा की पूजा अर्चना की एवं प्रदेश की जनता की खुशहाली के लिए कामना की। तत्पश्चात रावाभाठा खेल मैदान में चल रहे रामलीला कार्यक्रम में शामिल हुए।
उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राम भगवान का ननिहाल है। यहां के रोम रोम में राम बसे हुए हैं। हम किसी भी कार्य से पहले राम भगवान को याद कर कार्य की शुरुआत करते हैं।
आज रामलीला के चौथे दिन सीता हरण एवं बाली सुग्रीव युद्ध की लीला दिखाई गई। मौसम खराब होने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग लीला देखने के लिए पहुंचे हुए थे।कल दशहरा उत्सव में 100 फीट के रावण व 50 फीट के कुंभकरण, मेघनाथ का पुतला जलाया जाएगा। दशहरा उत्सव में भव्य आतिशबाजी भी देखने को मिलेगी।
बीरगांव से वापसी के दौरान मुख्यमंत्री भनपुरी स्थित पाटीदार भवन में चल रहे रास गरबा में शामिल हुए। पूरे कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री के साथ मौजूद थे।