रायपुर। बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई रायपुर छ.ग. के जिलाध्यक्ष एड. संतोष मारकंडे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आरंग विकास खंड की अधिकतर शासकीय उचित मूल्य की दुकान सोसायटी के ग्रामीण चक्कर लगाकर परेशान हो रहे हैं। राशन कार्डधारी चांवल के लिए रोज सुबह से शाम तक लाईन लगाकर थक जाते हैं। फिंगर मशीन में दो तीन दिन तक लगातार सर्वर नहीं आ रहा है। विभिन्न गांवों के उचित मूल्य की दुकानों के मशीन में सर्वर की भारी समस्या हो रही है। गांंवों को डिजिटल इंडिया से जोड़ने के बावजूद भी ग्रामीणों को सर्वर को लेकर काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। उचित मूल्य की दुकान के सेल्समेन द्वारा विभागीय अधिकारी को फोन करने पर फोन नहीं उठा रहे है। जिससे समस्या धीरे-धीरे विकराल रूप ले रही है। दीपावली पर्व पर गरीब भाई- बहनों के पास चांंवल नहीं रहने पर उनकी दिवाली फीकी रह जाएगी।
बहुजन समाज पार्टी राज्य सरकार से यह मांग करती है कि तत्काल सर्वर की समस्या को दूर करें। और ग्रामीणों को अतिशीघ्र राशन वितरण करवायें। अन्यथा बहुजन समाज पार्टी उग्र आंदोलन करेगी।