रायपुर। प्रदेश में हुए युवा कांंग्रेस के चुनाव के परिणाम की घोषणा के बाद से ही कई उम्मीदवार नाखुश हैं। प्रदेश, जिला व विधानसभा स्तर पर चुनाव लड़े कई पदाधिकारियों ने चुनाव परिणाम से असंतुष्ट होकर इलेक्शन टीम व भारतीय युवा कांंग्रेस से लगातार शिकायत कर रहे थे।
आज दिल्ली शिकायतकर्ताओं की बैठक इलेक्शन टीम के साथ हुई। जिसमें परिणाम की विभिन्न त्रुटियों व साक्ष्यों को इलेक्शन टीम के समक्ष रखा गया। जिसे इलेक्शन कमेटी ने गंभीरता से ले लिया है। शिकायतकर्ताओं को सारे बिंदुओ पर जांंच करने आश्वासन दिया है।