त्यौहारों के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया भीडभाड़ वाले इलाकों का दौरा

रायपुर। आगामी त्यौहारों व अपराधों की रोकथाम और सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने मरीन ड्राईव, जयस्तंभ चौक, गोलबाजार, मालवीय रोड, कोतवाली चौक, सदर बाजार, देवेन्द्र नगर ओव्हर ब्रीज के नीचे, पण्डरी कपड़ा मार्केट सहित महालक्ष्मी कपड़ा मार्केट के भीड-भाड़ वाले इलाकों का पैदल दौरा कर जायजा लिया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आई.सी.यू.ए.डब्ल्यू, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सहित रायपुर पुलिस के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा त्यौहारों के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सदर बाजार में सराफा एसोसिएशन के सदस्यों से मुलाकात की और त्यौहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। देवेन्द्र नगर ओव्हर ब्रीज के नीचे चौक में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु आवश्यक सुझाव दिये गये।

इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों द्वारा अपने – अपने अनुभाग के थानों के थाना प्रभारियों सहित अन्य पुलिस बलों के साथ थाना क्षेत्रों में पैदल पेट्रोलिंग कर संदिग्ध व अपराधियों से पूछताछ व आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। बाजारों, सार्वजनिक व सूनसान इलाकों में जमवाड़ा लगाकर नशा करने वालों, गुटबाजी व अड्डेबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असमाजिक तत्वों, धारदार/बटनदार चाकू रखकर घुमने वालों सहित आम स्थानों पर शराब पीने, शराब पीने हेतु स्थान उपलब्ध कराने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *