रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा जामा मस्जिद हलवाई लाईन रायपुर के मुतवल्ली पद हेतु चुनाव कराया गया। रविवार को मतदान केंद्र सालेम अंग्रेजी स्कूल में सदस्य मतदाताओं ने अपना मत दिया। मतदान पश्चात मतों की गणना की गई। जिसमें अब्दुल फहीम मुतवल्ली पद हेतु निर्वाचित हुए। अब्दुल फहीम ने 986 मतों से ऐतिहासिक जीत हासिल की है।
जामा मस्जिद हलवाई लाईन राजधानी रायपुर की प्रमुख मस्जिद है। चुनाव की घोषणा के बाद से ही सभी प्रत्याशी प्रचार प्रसार में जुट गए थे। सभी की निगाहें चुनाव परिणाम पर लगी हुई थी। आधुनिक समय के साथ इस बार मुतवल्ली चुनाव के उम्मीदवारों ने आधुनिक तरीक़े से प्रचार प्रसार किया। अब्दुल फहीम की जीत पर समाज के लोगों में खुशी देखने मिली। देर रात तक लोग अब्दुल फहीम को बधाई देने पहुंचते रहे।
बेहतर काम करना पहली प्राथमिकता होगी-अब्दुल फहीम
अब्दुल फहीम ने कहा लोगों ने भरोसा किया है, इसके लिए मैं सभी का हृदय से आभारी हूं। बेहतर काम करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। छोटे बड़े सभी लोगों की सलाह व सहयोग से मस्जिद और समाज के लिए बेहतर कार्य व सही निर्णय लिए जाएंगे। आशा करता हूँ आगे भी इसी तरह आप सभी का सहयोग व मार्गदर्शन मिलता रहेगा।