बलौदाबाजार। बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई बलौदा बाजार के तत्वधान में दिनांक 15—10—2022 को पद यात्रा निकाली गई। सीमेंट फैक्ट्री मालिकों की मानमानी, सड़़कों की मरम्मत, ट्रैफिक के लिए सीसीटीवी कैमरा आदि मांगो को लेकर आज श्री सीमेंट फैक्ट्री, इमामी सीमेंट फैक्ट्री के गेट पर विरोध प्रदर्शन किया गया। कल अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
इस दौरान एड.राजकुमार पात्रे, एड. के डी टंडन, डी आर बघेल, सतीश मनहरे, देवेन्द्र पात्रे, अमित यादव, रवि रविन्द्र, संतोष कुमार, रतिराम टंडन, प्रेम भास्कर, बहादुर शंदे, उतरा शंडे, अमरदास बर्मन, कुंदन कुमार,आजेश कठोत्रे, सुंदर लाल, सागर कुमार, पीला राम बंजारे, राधे श्याम के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।