रायपुर। त्योहारी सीजन में सराफा बाजार की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एस.एस.पी प्रशान्त अग्रवाल ने क्राईम एडिशनल एस.पी अभिषेक माहेश्वरी, एडिशनल एस.पी देवचरण पटेल, सीएसपी कोतवाली योगेश साहू, टी.आई. सिटी कोतवाली उपेन्द्र टंडन, डीएसपी ट्राफिक गुरजीत सिंग एवं पुलिस विभाग के जवानों के साथ मुख्य रूप से पार्किग, यातायात,सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया ।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सराफा एसो. के भूतपूर्व पर्व अध्यक्ष तिलोक चंद बरड़िया, वरिष्ठ सदस्य मनुभाई शाह , धरम चंद भंसाली, रायपुर सराफा एसो. के भूतपूर्व अध्यक्ष अशोक गोलछा , पूर्व महासचिव उत्तम गोलछा, पूर्व पार्षद सतीश जैन, अशोक गोलछा, उत्तम गोलछा, हरीश डागा, सुनील सोनी, जितेन्द्र गोलछा, प्रवीण मालू, दिलीप टाटिया तथा अन्य लोग उपस्थित हुए।
रायपुर सराफा एसोसिएशन के सचिव दीपचंद कोटड़िया द्वारा सिटी कोतवाली से सत्ती बाजार चौक तक प्राइवेट पार्किग व रायपुर सराफा एसो .के सम्माननीय सदस्यों के सहयोग से संचालित डे एन्ड नाईट वीज़न कैमरो की जानकारी अधिकारियों को दिया गया।