गौरा-गौरी विसर्जन के दौरान दो गुट आपस में भीड़े, नाबालिग सहित 8 गिरफ्तार


रायपुर। गौरा-गौरी विसर्जन के दौरान दो गुट आपस में भीड़ गये। इस दौरान के जमकर तलवार-चाकू, डंडा-राड लहराया गया। बवाल के चलते 4 लोग घायल हुए है, जिसमे दो की हालत गंभीर है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं इस अमले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें से एक आरोपी नाबालिग है। यह पूरा मामला तेलबांधा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, तेलबांधा थाना क्षेत्रअंतर्गत दुर्गा नगर में गौरा-गौरी विसर्जन देखने के दौरान पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों के बीच जोरदार विवाद हुआ है। इस दौरान बाइक से पहुंचे युवकों ने चाकू, तलवार, रॉड और डंडो से विसर्जन देख रहे युवकों पर हमला कर दिया। जमकर हुए इस विवाद में 4 लोग घायल हुए है, जिसमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी लोकेश्वर विश्वकर्मा मंगलवार की रात 02.00 बजे श्याम नगर दुर्गा मंदिर के पास केनाल रोड मे गौरा-गौरी विसर्जन कार्यक्रम देखने गये थे। उसी समय पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने मोटर सायकल एक्टिवा एवं यामाहा से हत्या करने की आशय से आकर हिमांशु निहाल एवं निखिल यादव ऊर्फ आसु को तलवार, चाकू, डंडा, राड, लोहे की पाईप से प्राण घातक हमला कर भाग गए। जिसमें लोगों को गंभीर चोटे आयी है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 678/22 धारा 307,34 ताहि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *