रायपुर। बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई रायपुर के जिलाध्यक्ष एड. संतोष मारकंडे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि छत्तीसगढ़ में इस वर्ष खरीफ फसल धान की खेती में कीट पतंग, तनाछेद व अन्य बीमारी से किसानों को भारी क्षति हुई है। जबकि वर्ष 2022-23 में प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल बीमा किसानों द्वारा कराया गया है। किन्तु आज तक बीमा कंपनी द्वारा क्षति के बदले मुआवजे की राशि किसानों को प्रदान नहीं किया है। जब भी किसान अपने मुआवजे की मांग को लेकर राज्य के कृषि विभाग और बीमा कंपनी से बात करते हैं तो अधिकारियों द्वारा गोल-मटोल जवाब देकर किसानों को भगा दिया जाता है। जिससे किसान भाई अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं। राज्य सरकार किसानों के हित की बात करती है किंतु किसानों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। बल्कि किसान विरोधी कार्यों व नीतियों के कारण किसानों को नुकसान की ओर ढकेला जा रहा है।
बहुजन समाज पार्टी ने राज्य सरकार से यह मांग की है कि छत्तीसगढ़ के किसानों को बीमा कंपनी से तत्काल मुआवजे की राशि दिलाई जावे। राज्य सरकार द्वारा मांग को पूरा नहीं करने पर किसान हित में बहुजन समाज पार्टी ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।