जिला संघ रायपुर को मिलेगा एक लाख की स्काऊट ड्रेस मंत्री टेकाम ने की घोषणा

रायपुर/भारत स्काउट गाइड के स्थापना दिवस पर रायपुर जिला स्काउट गाइड द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम का संचालन भारत स्काउट गाइड के जिला आयुक्त डॉ सुरेश शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में सबसे पहले पहुंचे हुए अतिथियों का स्वागत भारत स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा बैंड के माध्यम से मंच तक पहुंचा कर किया गया। तत्पश्चात सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन हुआ।

अनुशासन स्वयं जनसेवा का मार्ग दिखाता है स्काउट- डॉ. प्रेमसाय टेकाम

कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय टेकाम ने कहा कि स्काउट जीवन में अनुशासन प्रगति का मूल कारक है। स्काउट हमें अनुशासन स्वयं जनसेवा का मार्ग दिखाता है और इसी मार्ग में चलकर हम सफलता को हासिल करते हैं। भारत स्काउट गाइड की स्थापना पश्चात छत्तीसगढ़ राज्य में स्काउट ने अपना एक उच्च स्थान हासिल किया है, जिसमें रायपुर जिला संघ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

कोरोना काल में स्काउट गाइड द्वारा किए गए कार्य सराहनीय –सत्यनारायण शर्मा
ग्रामीण विधायक एवं भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के अस्तित्व में आते ही भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ की स्थापना के तत्काल बाद रायपुर जिला संघ के द्वारा अंतरराष्ट्रीय जंबूरी का आयोजन जिला संघ रायपुर की सक्रियता को दर्शाता है। कोरोना काल की बात हो या पर्यावरण का संदेश देते वृक्षारोपण, यातायात व्यवस्था, हर किसी क्षेत्र में रायपुर जिला संघ का उल्लेखनीय योगदान रहा है। 21 दिन मे पच्चीस लाख राशि का सूखा राशन वितरण करोना काल में किया जाना रायपुर जिला संघ की उपलब्धि रही है।

जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने उपस्थित स्काऊट गाइड के बच्चों को स्काऊट से जुड़कर समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने की बात कही। वही जिला मुख्य आयुक्त डॉ सुरेश शुक्ला ने जिला संघ के द्वारा किए गए कार्यों का विवरण देते हुए, शिक्षा मंत्री डॉक्टर टेकाम के द्वारा एक लाख राशि का स्काउट की ड्रेस जिला संघ को देने की घोषणा का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला संघ रायपुर के राज्यपाल पुरस्कृत स्काऊट गाइड को प्रमाण पत्र शिक्षा मंत्री ने वितरित किया। जिला संघ के उपाध्यक्ष अजय तिवारी ने आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि डॉक्टर टेकाम एवं सत्यनारायण शर्मा का हमेशा योगदान सहयोग रायपुर जिला संघ को रहा है और भविष्य में भी उनका आशीर्वाद सहयोग मिलता रहेगा।

कार्यक्रम में उपाध्यक्ष गायत्री सिंह, अध्यक्ष जी स्वामी, अपर संचालक शिक्षा जेपी रथ ,ओएसडी शिक्षा मंत्री बंजारा, राज्य सचिव कैलाश सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी आर एल ठाकुर, निजी महाविद्यालय संघ के सिद्धार्थ दास, राजेश मिश्रा, अखिलेश आमदे, गोवर्धन साहू, मृत्युंजय शुक्ला, गोपाल वर्मा, बीपी वर्मा, अभिलाषा शुक्ला, कुसुम त्रिपाठी, सीमा पांडे, लीना वर्मा, कंचन लता यादव, रोहित कुमार वर्मा, दीपक ध्रुवंशी, जी साई कृष्णा, बालक दास राउत, डिग्री लाल पटेल, नमन साहू, दिनेश देवांगन, लक्ष्मी नारायण पटेल, जामवंत पटेल, आशा जाधव, दुर्गा यादव, अनिता विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *