रायपुर। दीपावली मिलन समारोह का आयोजन युवा टीम रायपुर ग्रामीण विधानसभा देवपुरी के शिवम मैरिज पैलेस में किया गया। कार्यक्रम मेें बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के युवा कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे। इसमें एनएसयूआई, युवा कांग्रेस, आईटी सेल एवं राजीव मितान क्लब के नवयुवक शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान पूरा गार्डन खचाखच भरा हुआ नजर आया।
जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नवयुवक ही दशा और दिशा तय करते हैं। नवयुवकों के सहयोग से ही किसी भी लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है। राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से नवयुवकों को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। युवा मितान क्लब व विभिन्न भर्तियों के माध्यम से राज्य सरकार लगातार प्रदेश के नवयुवकों के भविष्य को लेकर विभिन्न योजनाएं तैयार कर रही है। आने वाले समय में और ज्यादा से ज्यादा लाभ उन्हें मिल पाएगा।