रायपुर। बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई रायपुर के जिलाध्यक्ष एड. संतोष मारकंडे ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी द्वारा इस बार 2023 में छत्तीसगढ़ राज्य में सरकार बनाने हेतु पूरे प्रदेश भर में सघन सक्रिय सदस्यता अभियान प्रारंभ किया गया है। इसी क्रम में जिला रायपुर में भी सदस्यता अभियान जोरशोर से चलाया जा रहा है। अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। बड़ी संख्या में लोग बसपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।
एड. संतोष मारकंडे जिलाध्यक्ष रायपुर द्वारा शहरी ग्रामीण जनता को बसपा का सदस्यता ग्रहण कराकर रायपुर ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र से सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया।