रायपुर। चाचा नेहरू की याद में प्रदेश के बच्चों ने बाल दिवस मनाया गया। हर किसी ने अपने ही अंदाज़ में बाल दिवस मनाया। कुल मिलकर नौनिहालों के इस खास दिन को मज़ेदार और यादगार बनाने के लिए कुछ खास किया गया।
राजधानी रायपुर की सबसे ऐतिहासिक शासकीय स्कूल जे एन पांडे स्कूल में बच्चों को थाना सिटी कोतवाली स्टाफ द्वारा थाना भ्रमण एवं थाना के कार्यों के बारे में बाल दिवस के उपलक्ष में अवगत कराया गया। थाना पहुंचे बच्चे भी खाखी के बीच पहुंचे तो जरा सकुचाये लेकिन थाना स्टाफ ने उन्हें जल्द ही यह समझाया पुलिस उनकी रक्षक है। बच्चों को पुलिस थाना कोतवाली की कार्यशैली भी बताई कि पुलिस काम कैसे करती है।