रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। जारी आदेश में 4 रेंज के आईजी बदले गए हैं। डीजी रह चुके डीएम अवस्थी को ईओडब्ल्यू व एसीबी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आरिफ शेख को रायपुर रेंज का प्रभार दिया गया है, लेकिन आदेश के अनुसार रायपुर जिला मतलब राजधानी उनके कार्यक्षेत्र के बाहर है। छत्तीसगढ़ मूल के आईपीएस अजय यादव को खुफिया चीफ बनाया गया है।
बदले गए 4 रेंज के आईजी
जारी अनुसार रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर व सरगुजा रेंज के आईजी बदले गए हैं। आनंद छाबड़ा को दुर्ग रेंज, बद्रीनारायण मीणा को आईजी बिलासपुर रेंज, रामगोपाल गर्ग को आईजी सरगुजा रेंज की कमान सौंपी गई है। आईपीएस रतनलाल डांगी को पुलिस मुख्यालय भेजा गया है।